वेकोलि मुख्यालय पहुंचे कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी, समीक्षा बैठक में दिए अहम दिशा-निर्देश

नागपुर. भारत की कोयला आवश्यकताओं की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के नागपुर स्थित मुख्यालय में आज माननीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने वेकोलि के उत्पादन, उत्पादकता, कोयला प्रेषण, सीएसआर गतिविधियों सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की। बैठक में वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) जे. पी. द्विवेदी ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से खनन कार्यों की स्थिति एवं भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर माननीय केंद्रीय मंत्री, वेकोलि के सीएमडी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने वेकोलि की प्रगति पर केंद्रित कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया। अपने संबोधन में माननीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि “वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।” उन्होंने वेकोलि को नवीनतम तकनीकों को अपनाने, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के उपयोग को बढ़ाने और वर्तमान प्रणालियों में सुधार करने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में कोल गैसीफिकेशन, कोयले की गुणवत्ता, खदानों की बंदी प्रक्रिया, धुले कोयले के प्रेषण एवं सीएसआर गतिविधियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश को कोयला क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए खनन कार्यों को मजबूत करना और नए परियोजनाओं की शुरुआत आवश्यक है। उन्होंने इस दिशा में कोयला मंत्रालय की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।समीक्षा बैठक से पहले माननीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर कोयला मंत्री के निजी सचिव बक्की कार्तिकेयन, IAS, कोयला मंत्रालय के निदेशक अजितेश कुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन) ए. के. सिंह, निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) आनंदजी प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) डॉ. हेमंत शरद पांडे, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे सहित मुख्यालय एवं क्षेत्रों के महाप्रबंधक तथा विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। वेकोलि की इस समीक्षा बैठक में कोयला क्षेत्र की नई संभावनाओं, भविष्य की चुनौतियों एवं उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई। माननीय मंत्री के मार्गदर्शन में वेकोलि की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

  • Related Posts

    केदारनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, एक ही दिन में 30 हज़ार से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन

    “Latest news and updates on politics, sports, entertainment, technology, and more. Stay informed with breaking news and in-depth articles.”

    निर्मल कपूर का अंतिम संस्कार, इमोशनल हुए बेटे अनिल कपूर, दादी को अर्जुन, सोनम ने दी श्रद्धांजलि

    “Latest news and updates on politics, sports, entertainment, technology, and more. Stay informed with breaking news and in-depth articles.”

    Entertainment With Photo

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर  पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान