
न्यूजीलैंड के एक मछुआरे को समुद्र में दूर कहीं एक गुड़िया जैसा कुछ तैरता नजर आया लेकिन पास पहुंचने पर उसने देखा कि वह गुड़िया नहीं बल्कि एक बच्चा था जो कभी भी डूब सकता था. मछुआरे ने बच्चे को उठा लिया.
ग्यूस हट नाम का मछुआरा 26 अक्टूबर को सुबह करीब सवा सात बजे तट पर मछली पकड़ने के जाल की जांच कर रहा था. तभी उसने कुछ देखा और उसे लगा कि पोर्सलीन की बनी गुड़िया पानी में तैर रही है.