
जोहानिसबर्ग टेस्ट के पहले दिन विकेटों के पतझड़ के बीच दीवार बनने को कोशिश करने वाले चेतेश्वर पुजारा को निराशा हाथ लगी. निराशा इसलिए नहीं कि वो भारतीय पारी को ज्यादा देर संभाल नहीं सके, बल्कि 173 गेंदों में 50 रन पूरे करने पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने उन्हें जोरदार झटका दिया- वह भी उनके बर्थडे से एक दिन पहले. आज यानी 25 जनवरी को पुजारा 30 साल के हो गए.
दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पुजारा के अर्धशतक पूरा होने की जानकारी से जुड़ी ट्वीट में रविचंद्रन अश्विन की तस्वीर लगा दी. फिर क्या था… पुजारा के फैंस भड़क उठे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका को उनकी गलती के बारे में लगातार ट्वीट किए गए, लेकिन बोर्ड ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और न ही अपनी गलती सुधारते हुए पुजारा की तस्वीर के साथ दोबारा ट्वीट किया.