
मुंबई. अजय देवगन की फिल्म रेड 2 के ओपनिंग कलेक्शन के अंतिम आंकड़े आ गये हैं। जैसी उम्मीद थी, रेड 2 ने पहले दिन उससे कहीं बढ़कर प्रदर्शन किया है। जोरदार ओपनिंग लेते हुए रेड 2 साल 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है। साथ ही, पैनडेमिक के बाद अजय की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग रही है। गुरुवार को एक मई के सार्वजनिक अवकाश के मौके पर रिलीज हुई रेड 2 ने 19.71 करोड़ की धांसू ओपनिंग ली है, जो फिल्म को लेकर आये शुरुआती रुझानों से कहीं अधिक है। Sincerely Cinema ने फिल्म को 14-16 करोड़ ओपनिंग का पूर्वानुमान दिया था। रेड 2 (Raid 2 Box Office Day 1) ने अक्षय कुमार की पिछली रिलीज केसरी चैप्टर 2 (7.84 करोड़) और सनी देओल की बहुचर्चित फिल्म जाट (9.62 करोड़) से बेहतर ओपनिंग ली है। दोनों फिल्मों ने पहले दिन जितना कलेक्शन किया था, रेड 2 ने उससे कहीं अधिक बटोरे हैं। इस साल रिलीज हुई अन्य फिल्मों के बीच देखें तो रेड 2 तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है। फरवरी में रिलीज हुई छावा ने 33.10 करोड़ की ओपनिंग लेकर पहले स्थान पर है। वहीं, सलमान खान की सिकंदर 27.50 करोड़ के साथ दूसरे स्थान पर है। रेड 2 का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है। फिल्म में अजय देवगन अमेय पटनायक नाम के इनकम टैक्स अधिकारी का किरदार निभाते हैं, जो ईमानदार है। फिल्म में रितेश देशमुख ने विलेन का रोल निभाया है। वाणी कपूर, अजय की पत्नी के रोल में हैं। फिल्म के अनुसार, यह पटनायक की 75वीं रेड है। रेड 2 को क्रिटिक्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है।