
नागपुर. जिले के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) को आज एक महत्वपूर्ण मजबूती मिली। वाडी नगर परिषद और नागपुर जिले के सामाजिक न्याय विभाग के अध्यक्ष संतोषजी नरवडे, राष्ट्रवादी के वरिष्ठ नेता प्राचार्य सुरेंद्र मोरे, व्यापारी आघाड़ी के अमित हुसनापुरे, वंचित बहुजन आघाड़ी के जिला उपाध्यक्ष अतुल शेंडे समेत कई सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य और कार्यकर्ताओं ने पार्टी में प्रवेश किया। यह कार्यक्रम विदर्भ विभागीय कार्यालय, गणेशपेठ, नागपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर नागपुर जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवराज (बाबा) गुजर की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। राजाभाऊ टाकसांडे (पूर्व नागपुर जिला कार्याध्यक्ष) का भी पार्टी में प्रवेश और सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नागपुर जिला युवक अध्यक्ष सचिन चव्हाण, हिंगणा विधानसभा अध्यक्ष भागवत खंगार, हिंगणा तालुका अध्यक्ष बिरुसिंग तोमर, नागपुर ग्रामीण तालुका अध्यक्ष पांडुरंग गायकी, जिला उपाध्यक्ष विलास मामुलकर, युवती अध्यक्ष अभिलाषा वनमाळी, विद्यार्थी अध्यक्ष नितेश फुलेकर, ओबीसी सेल के जिला अध्यक्ष निशिकांत चौधरी, विदर्भ विभाग प्रमुख (विद्यार्थी सेल) माधुरी पालीवाल, वाडी शहराध्यक्ष अमित तायडे समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बड़े प्रवेश कार्यक्रम से माजी मंत्री रमेश बंग के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में हलचल मच गई है। जानकारी के अनुसार, आने वाले हफ्तों में राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बाबा गुजर की उपस्थिति में अजित पवार गुट में शामिल हो सकते हैं।