
चंद्रपुर. जिला ग्रामीण विकास एजेंसी, उमेद, महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नति अभियान और जिला परिषद, चंद्रपुर के संयुक्त तत्वावधान में महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से चांदा क्लब ग्राउंड में जिला स्तरीय हिराई महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में राष्ट्रीय असंक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला सामान्य अस्पताल, चंद्रपुर की ओर से जिला सर्जन डॉ. महादेव चिंचोळे और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कटारे के मार्गदर्शन में महिलाओं में अधिक पाई जाने वाली बीमारियों जैसे स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर की डायग्नोस्टिक कैंसर वैन के माध्यम से जांच की गई। इस दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञों ने कुल 141 महिलाओं का क्लीनिकल ब्रेस्ट एग्जामिनेशन (CBE) किया, जबकि गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के संदेहास्पद मामलों की VIA जांच की गई। इसके अलावा, डेंटल सर्जनों ने 180 महिलाओं की मौखिक (मुंह) कैंसर जांच की। इस स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने में अतिरिक्त जिला सर्जन डॉ. भास्कर सोनारकर, अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविष्कार खंडारे, डॉ. पद्मजा बोरकर सहित चंद्रपुर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।