नागपुर. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अयोजित होने वाली 10th बोर्ड की परिक्षा आज से शुरु होने वाली है। राज्य में जहां 16 लाख से ज्यादा बच्चे परीक्षा में बैठेंगे वहीं नागपुर विभाग में करीब 1.5 लाख विद्यार्थी इसमें शामिल होगें। 21 फरवरी से शुरु हो रही है, जो 17 मार्च तक चलेगी। पहला पेपर मराठी भाषा का होगा. नागपुर संभाग से 682 परीक्षा केंद्र पर 1 लाख 51 हजार 379 विद्यार्थी परीक्षा देने बैठेंगे. इन परीक्षाओं के लिए सरकारी स्कूलों के साथ अनुदानित और गैर-अनुदान प्राप्त स्कूलों में भी केंद्र उपलब्ध कराए गए हैं. यह परीक्षा 682 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. इनमें से सबसे अधिक 58,495 विद्यार्थी नागपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि सबसे कम 14,532 विद्यार्थी गढ़चिरोली में परीक्षा देनेवाले है. अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड ने परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है. शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं. इस वर्ष हर जिले में 5 उड़न दस्ते तैनात किए गए हैं. इसमें प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण, योजना एवं उप शिक्षा अधिकारियों के उड़न दस्ते शामिल होंगे. इसके अलावा जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व विभाग का उड़न दस्ता भी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखेगा.
केदारनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, एक ही दिन में 30 हज़ार से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन
“Latest news and updates on politics, sports, entertainment, technology, and more. Stay informed with breaking news and in-depth articles.”