
इंदौर. इंदौर शहर वाल्मिकी समाज की चारों पंचायतों द्वारा राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन के अध्यक्ष पटेल लेखराज नरवले ने बताया कि 14 वर्षों के बाद पुनः इस तरह का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम इन्दौर शहर वाल्मिकी समाज की महावाल्मिकी पंचायत, सकल छावनी पंचायत, वरिष्ठ जमींदारी पंचायत एवं महामना लश्करी पंचायत की पहल पर 10 अगस्त 2024, शनिवार को दस्तूर गार्डन, स्कीम नं. 71, रिंग रोड फूटीकोठी के पास आयोजित किया जाएगा।
इस सम्मेलन की अध्यक्षता प्रताप करोसिया, केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त व अध्यक्ष म.प्र. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में सुमित्रा महाजन (पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं सांसद), माननीय कैलाश विजयवर्गीय (केबिनेट मंत्री, म.प्र. शासन), तुलसीराम सिलावट (केबिनेट मंत्री), शंकर लालवानी (सांसद), पुष्पमित्र भार्गव (महापौर), गौरव रणदिवे (विधायक), रमेश मेंदोला (विधायक), मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ (विधायक), कृष्ण मुरारी मोघे (विधायक), गोलू शुक्लाजी (विधायक), मधु वर्मा (विधायक), महेन्द्र हार्डिया (विधायक), जयपालसिंह चावड़ा (पूर्व अध्यक्ष इ.वि.प्रा.), पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता एवं जीतु जीराती उपस्थित रहेंगे। इस परिचय सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न शहरों से युवक-युवतियां अपने परिवार के साथ उपस्थित रहकर अपना परिचय देंगे। साथ ही, इस अवसर पर समाजसेवियों का सम्मान भी किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान प्रातः नाश्ता एवं दोपहर भोजन की व्यवस्था भी की गई है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु चौधरी लीलाधर करोसिया, महतराज मोहनलालजी नागर, चौधरी शंकर चिंतामण, पटेल कैलाश पथरोड़े, पटेल आशीष लोट, चौधरी प्रेमचंद खलीफा, चौधरी शंकरलाल गौसर, चौधरी राजेश करोसिया, पटेल रामलाल संकत, पटेल अशोक बाली, पटेल महेश तोमर, चौधरी दीनु बोयत, चौधरी राजकुमार शिंदे, चौधरी मनोज सिरसिया, चौधरी टोनी पहलवान सिरसिया, चौधरी टिनु चौहान, दयाल पहलवान चौहान, पटेल कल्याणे, जमदार मुकेश लोट, सुभाष धौलपुरे, चौधरी विनोद कल्याणे, चौधरी वीरू झांझोड, पटेल रवि खोकर, दद्दू चौधरी ओमप्रकाश विश्नार, मुखिया पप्पू भगत, चौधरी विशाल नरवले, चौधरी मनोज सिरसिया, चौधरी राजा गौहर, चौधरी नागेश गौहर, पटेल विजय पथरोड़े, निक्की करोसिया, नितेश नरवले, जयमाला खत्री, मनु विश्नार, सपना खरे, प्रिती बागरे, रितु पथरोड़ ने सभी समाज बंधुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
