
नागपुर. महाराष्ट्र के जलगांव जिले के बोदवड तहसील में राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गुट के पदाधिकारी और किसानों ने खरीफ 2023 के लिए फसल बीमा की भरपाई की मांग को लेकर नागपुर में प्रदर्शन किया।
बोदवड तहसील के सभी किसान फसल बीमा के नियमों के तहत आते हैं और उन्होंने एक रुपये में फसल बीमा फॉर्म भरे हैं। इसलिए, उन्होंने नागपुर में ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख क्षेत्रीय अधिकारी विनोद इंगले के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। किसानों और पदाधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश, तूफान और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने रेनफॉल डाटा, पिछले 5 वर्षों की औसत फसल उत्पादन सीमा से कम उत्पादन, और अन्य दस्तावेजों के साथ अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इंगले ने किसानों के हित में सहमति जताते हुए कहा कि स्काईमेट और सरकारी रिपोर्ट्स की जांच के बाद कंपनी किसानों की भरपाई के लिए पूरी तरह से सहकार्य करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी के पास प्रीमियम की राशि के आधार पर भरपाई का काम शुरू हो चुका है और जैसे ही सरकार की ओर से राशि प्राप्त होगी, किसानों के खातों में तुरंत भुगतान किया जाएगा।
इस काम में राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट रोहिणी खडसे का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है, ऐसा पदाधिकारियों ने बताया।