खासदार सांस्कृतिक महोत्सव: नागपुर में कला, संस्कृति और परंपराओं का धरोहर

नागपुर. कला, साहित्य, संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने और प्रसारित करने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा स्थापित खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिति गणेशोत्सव, दुर्गोत्सव, शरदोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है और विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों को भरपूर सहयोग प्रदान कर रही है। खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल सोले ने पत्रकार परिषद में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का जोरदार आयोजन करने वाली इस खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिति की पहल के कारण संत्रानगरी नागपुर की पहचान एक सांस्कृतिक शहर’ के रूप में स्थापित होने लगी है। खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिति पिछले तीन साल से गणेशोत्सव, दुर्गोत्सव, शारदोत्सव मंडलों से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की अपील कर रही है। इस अपील पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए हाल ही में आयोजित गणेशोत्सव के दौरान शहर के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 230 कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अंतर्गत पूर्व में-36, पश्चिम-34, उत्तर-38, दक्षिण-42, मध्य-41 और दक्षिण-पश्चिम में 39 सांस्कृतिक कार्यक्रम लिये गये। कार्यक्रमों में सुगम संगीत, भक्ति संगीत, शास्त्रीय नृत्य, भजन, जागरण, भरुड़, गीतरामायण शामिल हैं। तथा ‘आम्ही पण भारी बाप्पा’ के लावा इसमें महिला कलाकारों द्वारा प्रस्तुत हास्य नाटक ‘तुमच आमच सेम असतं’, स्वामी विवेकानंद और अन्य स्वतंत्रता नायकों पर आधारित नाटक और महाराष्ट्र की संस्कृति पर आधारित नृत्य सहित सामाजिक संदेशों वाले नाटक भी शामिल हैं।

ढोल-नगाड़ों के साथ दुर्गोत्सव में जागरः

पिछले साल की तरह इस साल भी 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस दुर्गोत्सव में ढोल-नगाड़ों के साथ देवी का जागर किया जाएगा. जो दुर्गोत्सव मंडल देवी के जागर करना चाहते हैं, उन्हें विधानसभा क्षेत्र के अनुसार स्थापित संयोजकों से संपर्क करना होगा, जैसे, पश्चिम क्षेत्र दिलीप जाधव 9823132858, दक्षिण पश्चिम नितिन तेलगोटे – 9373106333 और मनीषा काशीकर 9822430460, दक्षिण संदीप गवई 982247247 3, मध्य – किशोर पाटिल – 9422107373, उत्तर भोलानाथ सहारे 9766790096 और पूर्व महेंद्र राऊत 982225689 ऐसा प्रो. अनिल सोले द्वारा बताया गया।

सांस्कृतिक संगठनों को सहायताः

शहर में संगीत समारोह, थिएटर उत्सव, विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इन कार्यक्रमों को खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिति द्वारा भरपूर सहयोग एवं समर्थन दिया जाता है। समिति के सहयोग से हाल ही में गोपालराव वाडेगांवकर दो दिवसीय संगीत समारोह आयोजित किया गया है और खासदार चषक स्कूल देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता, बच्चों की संस्कृत नाटक प्रतियोगिताओं को भी समिति के समर्थन से लाभ हुआ है। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि कलाकारों को मंच मिले, रोजगार मिले और कला एवं संस्कृति का प्रचार-प्रसार हो. पिछले पांच वर्षों में, शहर में सांस्कृतिक आंदोलन ने गति पकड़ी है और परियोजनाओं में भारी वृद्धि हुई है। खासदार सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन समिति नागपुर के अध्यक्ष प्रो. अनिल सोले, डा, गौरी शंकर पाराशर, अशोक मानकर, दिलीप जाधव, सचिव जयप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रो. राजेश बागड़ी, सदस्य बालासाहेब कुलकर्णी, हाजी अब्दुल कादिर, संजय गुलकारी, रेणुका देशकर, सारंग गडकरी, अविनाश घुशे, दीपक खिरवाडकर, संदीप गवई, चेतन कैरकर, आशीष वंडिले, भोलानाथ सहारे, नितिन तेलगोटे, गुड्डु त्रिवेदी, किशोर पाटिल, मनीषा काशीकर पत्रकार परिषद को उपस्थित थे।

  • Related Posts

    केदारनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, एक ही दिन में 30 हज़ार से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन

    “Latest news and updates on politics, sports, entertainment, technology, and more. Stay informed with breaking news and in-depth articles.”

    निर्मल कपूर का अंतिम संस्कार, इमोशनल हुए बेटे अनिल कपूर, दादी को अर्जुन, सोनम ने दी श्रद्धांजलि

    “Latest news and updates on politics, sports, entertainment, technology, and more. Stay informed with breaking news and in-depth articles.”

    Entertainment With Photo

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर  पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान