
नागपुर. लोकतंत्र में एक वोट का महत्व सभी जानते हैं। एक वोट से चुना गया जनप्रतिनिधि ही बड़ा नेता बनता है। इसके बाद यह नेता जनता की आवाज बनकर चुनाव दर चुनाव लड़ता है। इस लोकतंत्र में नेता नहीं, बल्कि उसे बड़ा बनाने वाला मतदाता ही असली राजा होता है। ऐसा प्रतिपादन प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पश्चिम नागपुर के वर्तमान विधायक एवं नागपुर शहर (जिला) कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष विकास ठाकरे ने किया। जन-आशीर्वाद यात्रा के अंतर्गत बुधवार को वंदे मातरम गार्डन क्षेत्र में एक सभा में ठाकरे ने कहा कि हर जनप्रतिनिधि और बड़े नेता को यह समझना चाहिए कि जनता ही उन्हें नेता बनाती है। हालांकि, चुनावों के समय ये नेता सिर्फ अपने किए हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हैं और मतदाताओं से बार-बार वोट मांगते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ नेता तो यह तक कह देते हैं कि उन्हें अब मत मांगने के लिए घर-घर नहीं आना पड़ेगा और वे लाखों की बढ़त से चुनाव जीतेंगे। लेकिन, जनता ऐसे नेताओं को सबक सिखाना जानती है। तीन महीने पहले ही एक नेता को गलियों में भटकते देखा गया था। ठाकरे ने आगे कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में पश्चिम नागपुर की जनता ने जो समर्थन दिया, उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में भी उनका साथ देने की विनती की। ठाकरे ने कहा कि उन्होंने पश्चिम नागपुर में 50% विकास कार्य किए हैं और बाकी 50% काम आने वाले पांच सालों में पूरा करने का वादा किया। जनता के समर्थन से ही पिछले चुनाव में विधायक बनने का मौका मिला और इस क्षेत्र के विकास के काम कर सके। पिछले पांच वर्षों में किए गए कार्यों का उल्लेख वचनपत्र में किया गया है। आने वाले पांच सालों के लिए एक बार फिर जनता का आशीर्वाद मांग रहे हैं।