
नागपुर. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के बाद राज्य के पूर्व मंत्री और उत्तर नागपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस व महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार डॉ. नितिन राउत ने आज सुबह बेझनबाग स्थित गुरु नानक विद्यालय और जूनियर कॉलेज के कक्ष नंबर 5 में अपने परिवार के साथ मतदान किया। इस दौरान डॉ. राउत के साथ उनकी पत्नी सुमेधा राउत, महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल राउत, आकांक्षा राउत और बेटी दीक्षा रामटेके ने भी मतदान किया। डॉ. राउत ने इस अवसर पर कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार और कर्तव्य दोनों है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर नागरिक को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान भी किया।
मतदान के लिए कतार में खड़े रहे डॉ: नितिन राउत
बेझनबाग स्थित गुरु नानक विद्यालय और जूनियर कॉलेज के कक्ष नंबर 5 में मतदान करने के लिए डॉ. नितिन राउत अपने परिवार के साथ कतार में खड़े नजर आए। मतदान केंद्र पर सुबह से ही लंबी कतारें लगी हुई थीं। डॉ. राउत और उनका पूरा परिवार कतार में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करता दिखा।