
नागपुर. मध्य भारत की सबसे बड़ी कृषि प्रदर्शनी ‘एग्रोविजन’ का भव्य उद्घाटन आज, 22 नवंबर को पीडीकेवी ग्राउंड, दाभा में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव ने किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एसटीपीआई के महानिदेशक अरविंद कुमार, कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति, महिंद्रा ट्रैक्टर्स के सीईओ विक्रम वाघ, माफसू नागपुर के कुलपति डॉ. नितिन पाटिल, और मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं।
उद्घाटन के बाद दोपहर 12 बजे मुख्य हॉल में ‘विदर्भ में दूध व्यवसाय के अवसर’ पर महत्वपूर्ण सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें विदर्भ क्षेत्र में डेयरी उद्योग की संभावनाओं पर चर्चा की गई। एग्रोविजन में कृषि उत्पाद निर्माता कंपनियां, अनुसंधान संस्थान, आईआईटी खड़गपुर, स्टार्टअप्स, और आधुनिक तकनीकी स्टॉल्स का प्रदर्शन हो रहा है। ड्रोन तकनीक भी प्रदर्शित की जा रही है। डॉ. सीडी मायी, रवि बोरटकर और एग्रोविजन सलाहकार समिति के अन्य सदस्यों ने किसानों, कृषि छात्रों और कृषि प्रेमियों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।