नागपुर संगीत प्रतिभा का केंद्र: शेखर रवजियानी

नागपुर. ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल (जीआईआईएस), लावा, नागपुर द्वारा आयोजित “ग्लोबल इंडियन स्टार्स” प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का समापन हुआ, जिसमें गायन के क्षेत्र में 7-10 आयु वर्ग में अर्णव जुनारकर, नाव्या पानके और श्रावणी कांबले विजेता रहे। वहीं, 11-16 आयु वर्ग में श्रावणी खंडाले, डॉर्फी जनबंधु और ऐश्वर्या बरगट ने अपनी जगह बनाई। 30 नवंबर को आयोजित महाअंतिम फेरी में दोनों श्रेणियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। 1500 से अधिक प्रतिभागियों में से चुने गए 20 फाइनलिस्ट ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विजेताओं का चयन जाने-माने गायक और संगीतकार शेखर रवजियानी, प्रियंका बर्वे और अंबी जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों के पैनल ने किया। शहर की संगीत प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए शेखर रवजियानी ने कहा, “नागपुर संगीत प्रतिभा का भंडार है। युवाओं को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ जीवन के हर पहलू में समर्पण और संतुलन बनाए रखना चाहिए। अपनी रुचियों को भी संजोना बेहद जरूरी है।” प्रतियोगिता के विजेताओं को ₹4 लाख तक के पुरस्कार, जीआईआईएस नागपुर में शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति और ग्लोबल स्कूल ऑफ म्यूजिक के तहत शेखर रवजियानी से मेंटरशिप प्राप्त करने का अनोखा अवसर दिया गया। ग्लोबल स्कूल्स ग्रुप के अध्यक्ष अतुल टेभुर्णीकर ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, “नागपुर मेरा जन्मस्थान है, और मुझे गर्व है कि यह शहर प्रतिभाशाली युवाओं से भरा हुआ है। जीआईआईएस भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा, ताकि स्थानीय छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके।” “ग्लोबल इंडियन स्टार्स” प्रतियोगिता ने संगीत प्रतिभा की खोज के लिए एक नई मिसाल कायम की है। इस प्रतियोगिता में नागपुर के युवाओं का शानदार प्रदर्शन उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करता है।

  • Related Posts

    ज्योति मल्होत्रा और अली हसन का एक और वाट्सऐप चैट, ‘मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो’

    Desk News. पाकिस्तान…

    दिल्ली में अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगवा सकेंगे लोग, सरकार की ओर से मिलेंगे 30 हजार रुपये, जानिए स्कीम 

    दिल्ली. दिल्ली वालों…

    Entertainment With Photo

    महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वी के नतीजे घोषित किये

    महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वी के नतीजे घोषित किये

    महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल

    महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र
    What do you like about this page?

    0 / 400