
नागपुर. महाराष्ट्र मेट्रो इस साल अपना दसवां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज से तीन दिवसीय खेल महोत्सव की शुरुआत की गई है, जिसमें मैदानी और इनडोर खेलों को शामिल किया गया है। यह खेल आयोजन धनवटे नेशनल कॉलेज के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हुआ है। इस खेल सप्ताह का आयोजन 18 फरवरी को नागपुर मेट्रो के 10वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया गया है। आज महा मेट्रो के निदेशक (स्ट्रैटेजिक प्लानिंग) अनिल कोकाटे और निदेशक (वित्त) हरेंद्र पांडे के हाथों विधिवत दीप प्रज्वलन कर इस आयोजन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सुधाकर उराडे, कुमकुम मिश्रा, पवन वर्मा, नरेंद्र उपाध्याय, साईशरण दीक्षित, अभिजीत मंडल और नरेंद्र अहिर भी उपस्थित रहे। पिछले वर्ष आयोजित खेल प्रतियोगिता में विजेता रहे कर्मचारियों को महा मेट्रो के प्रबंध निदेशक श्रावण हर्डीकर द्वारा स्थापना दिवस के दिन मेट्रो भवन में सम्मानित किया गया था। इस साल आयोजित तीन दिवसीय खेलों में मैदानी खेलों में 25 क्रिकेट मैच और इनडोर खेलों में 153 बैडमिंटन, 52 टेबल टेनिस, 52 शतरंज और 114 कैरम मैचों का आयोजन किया गया है। इन प्रतियोगिताओं में कुल 600 कर्मचारियों ने भाग लिया है। इसके अलावा, पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। इन आयोजनों से कर्मचारियों को अपने पसंदीदा खेलों में भाग लेने का अवसर मिल रहा है, जिससे उनमें नया जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है।