
नागपुर. विभिन्न विभागों के लिए 100 दिवसीय कार्य योजना निर्धारित की गई है, जिसकी जिला स्तर पर प्रभावी रूप से अमल करने की आवश्यकता है। इस उद्देश्य से सरकार की सेवाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने और इन्हें निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार ऑनलाइन करने के निर्देश नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं पालक सचिव असीम गुप्ता ने दिए। जिला अधिकारी कार्यालय स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज सभागार में आज 100 दिवसीय कार्य योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हर्ष पोद्दार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनायक महामुनी, अतिरिक्त मनपा आयुक्त अजय चारठाणकर, अपर जिलाधिकारी तुषार ठोंबरे समेत सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत नागरिकों के अनुकूल वेबसाइटों का अद्यतन, निवेश को प्रोत्साहन, स्वच्छता अभियान और जनता की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। अधिकारियों को कार्यालय की सुविधाओं में सुधार और क्षेत्रीय कार्यालयों का निरीक्षण करने की जरूरत है। बैठक में पालक सचिव असीम गुप्ता ने नागपुर जिले के उद्योग विभाग के लंबित प्रस्तावों को मैत्री पोर्टल पर अपडेट करने, सभी नगरपालिकाओं के लिए एकीकृत पोर्टल विकसित करने, सूचना के अधिकार के तहत उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं को ऑनलाइन करने और कार्यालयों, विशेष रूप से शौचालयों की स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने बैठक में जिला प्रशासन की वेबसाइट, स्वच्छता एवं अभिलेख प्रबंधन, ई-नझुल आवेदन, पांदन मार्ग सर्वेक्षण, प्रमाण पत्रों के लिए विशेष शिविर, पारधी समाज के नागरिकों को जाति प्रमाण पत्र वितरण, फेरफार निपटान और क्षेत्रीय दौरों से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की। मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने नागपुर महानगरपालिका द्वारा 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत की गई विभिन्न कार्रवाइयों की जानकारी दी। इसमें महानगरपालिका की वेबसाइट, स्वच्छता अभियान, नागरिक शिकायत निवारण और कार्यालय की सुविधाओं से संबंधित प्रस्तुति शामिल थी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनायक महामुनी ने जिला परिषद की विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति कर और जल कर वसूली शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा, ‘दवाखाना आपके द्वार’ योजना के तहत पारधी समाज के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर, स्कूली छात्रों के लिए विशेष शिविर और क्षेत्रीय कार्यालयों के निरीक्षण जैसी गतिविधियाँ कार्यान्वित की जा रही हैं।