जिला परिषद स्कूल के छात्रों के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण बस का उद्घाटन समारोह संपन्न

नागपुर. एल्केम साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड और सह्याद्री फाउंडेशन, नागपुर द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत नागपुर जिले के जरूरतमंद छात्रों को नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक विशेष बस सेवा शुरू की गई है। इस पहल का उद्देश्य उन छात्रों तक डिजिटल शिक्षा पहुंचाना है, जिनके पास घर पर कंप्यूटर अभ्यास की सुविधा नहीं है। साथ ही, नागपुर जिले के स्कूल छोड़ चुके बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित कर उन्हें जिला परिषद स्कूलों में फिर से प्रवेश दिलाने का प्रयास किया जाएगा। “विंग्स प्लाय हाई” परियोजना के तहत संचालित इस अनूठी पहल का उद्घाटन डॉ. कैलाश, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद नागपुर के हाथों किया गया। इस अवसर पर सिद्धेश्वर कलूसे, शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक), जिला परिषद नागपुर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिला परिषद हाई स्कूल, नीलडोह, तहसील हिंगणा, जिला नागपुर में किया गया। इस उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में एन्ना मेट्टे हॉलमन (उपाध्यक्ष – मानव संसाधन, एल्केम ग्लोबल एशिया), श्रीनिवासन अय्यर (प्रबंध निदेशक), दुष्यंत पाठक (कंपनी प्रमुख), देवव्रत चैटर्जी (मानव संसाधन प्रमुख), निखिल भुयार (उपशिक्षणाधिकारी, जिला परिषद), प्रसन्नजित गायकवाड़ (बाल संरक्षण समन्वयक, जिला परिषद), संजय बेडेकर (वरिष्ठ प्रबंधक – वित्त एवं कानून), पराग गोखले (मानव संसाधन एवं विकास प्रमुख), आशा माहुरे (प्रधानाध्यापिका) और विजय क्षीरसागर (अध्यक्ष, सह्याद्री फाउंडेशन) उपस्थित थे। एल्केम कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत यह दूसरी बस शुरू की गई है। पहली बस 2022 से मनपा स्कूलों में कार्यरत है, जिससे अब तक 800 छात्रों को लाभ मिला है। इस अत्याधुनिक बस में 15 लैपटॉप और 28 छात्रों के बैठने की सुविधा है। यह बस प्रत्येक स्कूल में तीन महीने तक कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करेगी, जिसमें अनुभवी शिक्षक भी रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान सभी गणमान्य व्यक्तियों ने डिजिटल शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए तकनीकी शिक्षा अत्यंत आवश्यक हो गई है। अतिथियों ने छात्रों से इस अवसर का पूरा लाभ उठाने की अपील की और आश्वासन दिया कि भविष्य में उन्हें भी इस सामाजिक पहल का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. यमुना नाखले ने किया, जबकि प्रधानाध्यापिका आशा माहुरे ने आभार प्रदर्शन किया।

  • Related Posts

    केदारनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, एक ही दिन में 30 हज़ार से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन

    “Latest news and updates on politics, sports, entertainment, technology, and more. Stay informed with breaking news and in-depth articles.”

    निर्मल कपूर का अंतिम संस्कार, इमोशनल हुए बेटे अनिल कपूर, दादी को अर्जुन, सोनम ने दी श्रद्धांजलि

    “Latest news and updates on politics, sports, entertainment, technology, and more. Stay informed with breaking news and in-depth articles.”

    Entertainment With Photo

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर  पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान