
नागपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को नागपुर के दौरे पर आ रहे हैं। यहाँ उन का शहर में केवल 5 घंटे का प्रवास निर्धारित है, लेकिन इस दौरान वे कई स्थानों पर जाएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए नागपुर में सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड (SPG) की टीम नागपुर पहुंची। SPG अधिकारियों ने नागपुर पुलिस आयुक्त रविंद्रकुमार सिंगल, ज्वाइंट सीपी निसार तंबोली, आईजी दिलीप भुजबल, एसपी हर्ष पोद्दार सहित अन्य आला अधिकारियों के साथ बैठक की। यह बैठक कई घंटों तक चली और सुरक्षा व्यवस्था के हर पहलू पर विस्तार से चर्चा की गई। SPG टीम ने पीएम के रूट और कार्यक्रम स्थलों का मुआयना किया तथा सुरक्षा के मद्देनज़र आवश्यक सुझाव भी दिए। साथ ही, कार्यक्रम स्थलों पर किसी भी प्रकार की चूक न हो इसका विशेष खयाल रखने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए गए हैं। इस बीच, विदर्भवादियों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय न मिलने पर नाराजगी जताई है और काले झंडे दिखाने की चेतावनी दी है। हाल ही में हुए दंगे के चलते कुछ अन्य संगठनों द्वारा भी विरोध की आशंका जताई गई है। ऐसे में शहर पुलिस किसी भी संभावित गड़बड़ी से निपटने के लिए सतर्क है। पीएम के दौरे के मद्देनज़र नागपुर पुलिस के 4,000 से अधिक जवानों के साथ 1,500 होमगार्ड और SRPF की टुकड़ियाँ तैनात की जा रही हैं। इसके अलावा, 150 अतिरिक्त अधिकारी अन्य जिलों से बुलाए गए हैं। पीएम के रूट और कार्यक्रम स्थलों पर ‘परिंदा भी पर न मार सके’ ऐसी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। महानगर पालिका के शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का मलबा तुरंत हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। प्रधानमंत्री की नागपुर यात्रा को लेकर शहर में हाई अलर्ट जारी है और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।