
नागपुर. नागपुर के भंडारा रोड स्थित कापसी (खुर्द) इलाके में शुक्रवार सुबह एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। यह हादसा जीत बिअर बार के सामने हुआ, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। ट्रक में घरेलू सामान भरा हुआ था, जो आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक जैसे ही कापसी खुर्द के पास पहुँचा, वैसे ही उसमें से धुआं उठता दिखा। देखते ही देखते आग ने जोर पकड़ लिया। स्थानीय नागरिकों ने तुरंत इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। कुछ ही समय में दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग पर काबू पाया गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक में भरे हजारों रुपये के घरेलू सामान को नुकसान पहुँचा है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। पुलिस और दमकल विभाग द्वारा घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।