
नागपुर. मध्य रेल के नागपुर मंडल द्वारा आज विश्व धरोहर दिवस बड़े ही उत्साह और उद्देश्यपूर्ण तरीके से मनाया गया। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्मारक एवं स्थल परिषद (ICOMOS) की वैश्विक पहल के अंतर्गत सांस्कृतिक और स्मारकीय धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन को समर्पित रहा। इस अवसर पर 18 अप्रैल को डिवीजनल रेलवे मैनेजर कार्यालय से नागपुर रेलवे स्टेशन तक एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य भारतीय रेलवे की समृद्ध धरोहर के प्रति आम जनता को जागरूक करना और इसके संरक्षण के महत्व को रेखांकित करना था। रैली में रेलवे कर्मचारी, स्काउट एंड गाइड स्टाफ तथा अन्य प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागी हाथों में विरासत संरक्षण के संदेश वाले बैनर और नारे लेकर चल रहे थे, जिससे माहौल में जागरूकता और उत्साह देखने को मिला। रैली के पूर्व दिवस 17 अप्रैल को डीजल शेड, अजनी में एक हेरिटेज क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें रेलवे कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के माध्यम से भारतीय रेलवे की ऐतिहासिक विरासत से जुड़े रोचक तथ्यों को साझा किया गया। सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया, जिससे प्रतियोगिता का उत्साह और भी बढ़ गया। नागपुर मंडल ने भारतीय रेलवे की धरोहर को संरक्षित रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और भविष्य में भी इस दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने का संकल्प लिया।