
NAGPUR. नागपुर के सुरेश भट सभागृह में आज 100वें विभागीय नाट्य सम्मेलन का भव्य शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन अखिल भारतीय मराठी नाट्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. जब्बार पटेल ने किया। उद्घाटन समारोह में मंच पर प्रसिद्ध अभिनेता शाहबाज खान, विधायक अभिजित वंजारी, पद्मश्री डॉ. परशुराम खुने, शलाका पवार, सागर कारंडे, भारत गणेशपुरे तथा अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद के मध्यवर्ती उपाध्यक्ष नरेश गडेकर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समारोह की शुरुआत में पहलगाम में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर नाट्य और सिनेमा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कलाकारों का सम्मान भी किया गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, जो पहलगाम की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के चलते समारोह में शामिल नहीं हो सके, उन्होंने पत्र के माध्यम से सम्मेलन के लिए शुभकामनाएं भेजीं। सम्मेलन के अवसर पर ‘100 वर्षों की मराठी नाट्य परंपरा में अविस्मरणीय कलाकारों के व्यक्तिचित्र और उनसे संबंधित चित्रों की पृष्ठभूमि’ विषय पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था।