
DESK NEWS. मिरज के ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी से नाराज चल रहे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जनसुराज्य शक्ती पार्टी का दामन थाम लिया है। यह प्रवेश पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष समीत दादा कदम के नेतृत्व पर बढ़ते विश्वास का परिणाम बताया जा रहा है। आज सलगरे, कानंडवाडी, आरग और बेडग गांवों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जनसुराज्य शक्ती पार्टी में शामिल हुए। सलगरे से संग्राम कांबळे, कानंडवाडी से अंकुश भोरे और रामदास भोरे, आरग से संतोष चव्हाण तथा बेडग से ज्ञानेश्वर जाधव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर समीत दादा कदम की प्रमुख उपस्थिति रही। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष महादेव अण्णा कुरणे, शहर जिलाध्यक्ष आनंद सागर पुजारी, डॉ. पंकज म्हेत्रे, अमर दादा पाटील, प्रवीण धेंडे, अरविंद पाटील, जयशिंग तात्या चव्हाण, सलीम पठाण, योगेश दरवंदर, मलिक और शुभम वाघमारे समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे। इस बड़े राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर क्षेत्रीय राजनीति में हलचल मच गई है। जनसुराज्य शक्ती पार्टी का जनाधार ग्रामीण इलाकों में तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है।