
DESK NEWS. प्रधानमंत्री – यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम फॉर वाइब्रेंट इंडिया (PM-YASASVI) नामक एकीकृत छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की मार्गदर्शक सूचनाओं को राज्य में लागू करने का निर्णय आज मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की। इस योजना के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और विमुक्त जाति-भटक्या जमात (DNT) वर्ग के छात्रों को भारत सरकार की प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 2021-22 से 2025-26 तक के लिए संशोधित मार्गदर्शक निर्देश लागू किए गए हैं। इसके अनुसार, अन्य पिछड़ा वर्ग, विमुक्त जातियां, भटक्या जमातियां, विशेष पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति में केंद्र सरकार का हिस्सा 60 प्रतिशत और राज्य सरकार का हिस्सा 40 प्रतिशत होगा। इस संबंध में शासन निर्णय 23 जून 2023 को जारी किया गया था, जिसे आज की मंत्रिमंडल बैठक में पश्चात स्वीकृति दी गई।