Operation Sindoor का संघ ने किया समर्थन, मोहन भागवत बोले- कार्रवाई ने पूरे देश के स्वाभिमान और मनोबल को बढ़ाया

नागपुर: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद से भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच युद्ध की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है। वहीं दूसरी तरफ भारत पाक को उसी की भाषा में करारा जवाब दे रहा है। इसी बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayam Sevak Sangh) ने ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया है। सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने बयान जारी करते हुए सेना को बधाई दी है। इसी के साथ संघ ने यह भी कहा कि, “कार्रवाई ने पूरे देश के स्वाभिमान और मनोबल को बढ़ाया।”
संघ द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, हम पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर कायरतापूर्ण हमले के बाद पाक प्रायोजित आतंकवादियों और उनके समर्थक तंत्र के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई “ऑपरेशन सिंदूर” के लिए केंद्र सरकार के नेतृत्व और हमारे सशस्त्र बलों को बधाई देते हैं। हिंदू पर्यटकों के क्रूर हत्याकांड में पीड़ित परिवारों और पूरे देश को न्याय दिलाने की इस कार्रवाई ने पूरे देश के स्वाभिमान और मनोबल को बढ़ाया है। हम इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि पाकिस्तान में आतंकवादियों, उनके बुनियादी ढांचे और सहायक प्रणालियों के खिलाफ की जा रही सैन्य कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक और अपरिहार्य है। राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में पूरा देश पूरी भावना और कार्रवाई के साथ सरकार और सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है। हम भारत की सीमा पर धार्मिक स्थलों और नागरिक बस्तियों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए जा रहे हमलों की निंदा करते हैं और इन बर्बर, अमानवीय हमलों में पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। इस चुनौतीपूर्ण समय में, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सभी नागरिकों से सरकार और प्रशासन द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने की अपील करता है। इसके साथ ही, अपने पवित्र नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए, हम सभी को सतर्क रहना होगा तथा सामाजिक एकता एवं सद्भाव को खंडित करने की राष्ट्रविरोधी ताकतों की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देना होगा।
सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपनी देशभक्ति का परिचय दें तथा जहां भी आवश्यकता हो, सेना एवं नागरिक प्रशासन के साथ सहयोग करने के लिए तत्पर रहें तथा राष्ट्रीय एकता एवं सुरक्षा को बनाए रखने के सभी प्रयासों को मजबूत करें।
  • Related Posts

    ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान को भारतीय सेना की बड़ी चेतावनी

    ऑपरेशन सिंदूर को…

    तिब्बत में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.7 रही तीव्रता

    Desk News. तिब्बत…

    Entertainment With Photo

    महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल

    महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर  पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन