PNB घोटाले पर संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा, कार्यवाही स्थगित

संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग आज से शुरू हो गया है. दोनों सदनो की कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा शुरू हो गया. लोकसभा में नीरव मोदी के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ जिसके बाद सभापति सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया. राज्यसभा में टीडीपी सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे और पोस्टर दिखाने लगे. राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने भी सदन की कार्यवाही को 11.20 तक स्थगित कर दिया.

राज्यसभा की कार्यवाही 11.20 के बाद फिर से शुरू होने पर सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि कई सांसदों ने पीएनबी घोटाला और आंध्र प्रदेश के मुद्दे पर नोटिस दिया है. सदन में इस पर चर्चा होनी चाहिए क्योंकि ये काफी अहम मुद्दा है. उन्होंने कहा कि नेता सदन से बात कर इसपर चर्चा के लिए वक्त तय किया जाएगा. इसी बीच टीडीपी सांसदों ने फिर से वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया और सदन की कार्यवाही फिर से 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

इससे पहले सत्र की शुरुआत में लोकसभा के भीतर पूर्व सांसदों के निधन पर उन्हें सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी. वहीं राज्य सभा में सिक्किम से एसडीएफ के सांसद हिशे लाचुंगपा ने पद की शपथ ली. राज्य सभा में दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई. जिम्नास्टिक विश्व कप में मेडल जीतने वाली अरुणा रेड्डी को राज्यसभा में सभी सांसदों ने बधाई दी. एशियन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को भी राज्यसभा में बधाई दी गई. सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि इन खेलों में ज्यादातर महिलाओं ने पदक जीता है और यह सबसे खास बात है.

इस सत्र में विपक्ष के जबरदस्त हंगामे के आसार हैं, विपक्ष कई मुद्दों पर मोदी सरकार को निशाना बना सकता है. कांग्रेस पार्टी ने बैंक घोटाले के मामले पर दोनों सदनों में काम रोको प्रस्ताव दिया है. वहीं सरकार का लक्ष्य कुछ महत्वपूर्ण बिलों को पास करवाना होगा.

कांग्रेस के निशाने पर नीरव मोदी बैंक घोटाला, मेघालय में बीजेपी की सरकार बनना, कार्ति चिदंबरम पर सीबीआई का शिकंजा, राफेल, जज लोया और अमित शाह के बेटे जय शाह का मुद्दा रहेगा.

संसद की रणनीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, नितिन गडकरी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद रहे.

  • Related Posts

    डॉ. नितीन राऊत के चुनाव प्रचार की जोरदार शुरुआत

    नागपुर : उत्तर…

    श्री बलबीर सिंग रेणू ने 87वें जन्मदिन पर किया सम्पूर्ण शरीर दान का निर्णय

    नागपूर शहर मे…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Entertainment With Photo

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर  पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान