
नई दिल्ली (Shashi Tharoor PA Arrested): केरल के तिरुवंतपुरम (Thiruvananthapuram)से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर(Congress MP Shashi Tharoor) के असिस्टेंट (Assistant)को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport)पर गिरफ्तार (Arrested)किया गया है। ऐसी जानकारी है कि मामला सोने की तस्करी से जुड़ा हुआ है। उन पर तय सीमा से ज्यादा सोना रखने का आरोप है। वह दुबई से लौट रहे थे। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि शशि थरूर के सहायक शिव कुमार को दुबई से लौटते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। दिल्ली कस्टम ने बुधवार 29 मई को दिल्ली हवाई अड्डे पर सोना तस्करी मामले में थरूर के पीए शिव कुमार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। शिव कुमार के कब्जे से कुल 500 ग्राम सोना बरामद किया गया।सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने शिव कुमार से बड़ी मात्रा में सोना जब्त किया है और उनसे बरामद सोने से जुड़े दस्तावेज भी मांगे हैं। सोने की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच भी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सीमा शुल्क विभाग ने शिव कुमार के पास से करीब 30 लाख कीमत का सोना बरामद किया है।
गोल्ड स्मलिंग का लगा आरोप
शिव प्रसाद दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 में किसी से मिलने पहुंचे थे। वह शख्स विदेश दौरे से लौटा था। टर्मिनल-3 पर आने वाली फ्लाइट से आए यात्रियों पर कस्टम विभाग के अधिकारी खास नजर रखते हैं। इसी दौरान ग्रीन चैनल पर कस्टम की टीम ने शिव कुमार को चेकिंग के लिए रोका। जांच में उनके कब्जे से सोना बरामद किया गया। जब उनसे इस गोल्ड के बारे में पूछा गया तो वो उसे लेकर कोई ठीक-ठाक सा जवाब नहीं दे सके। इसी के बाद कस्टम विभाग की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।