
रा भास्कर ने 16 फरवरी 2023 को समाजवादी पार्टी नेता और सोशल एक्टिविस्ट फहाद अहमद से शादी कर सभी को चौंका दिया था. स्वरा और फहाद ने इस दिन कोर्ट मैरिज की थी. अब शादी का एक साल पूरा होने पर उन्होंने अपनी लव स्टोरी बताई है.
स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी 2023 को समाजवादी पार्टी नेता और सोशल एक्टिविस्ट फहाद अहमद से शादी कर सभी को चौंका दिया था. स्वरा और फहाद ने इस दिन कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद मार्च के महीने में उन्होंने ‘शहनाई वाली’ शादी धूमधाम से की थी. स्वरा और फहाद के रिश्ते के बारे में किसी को कानों-कान खबर नहीं थी. ऐसे में अब शादी का एक साल पूरा होने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी लव स्टोरी बताई है.
स्वरा भास्कर ने सुनाई अपनी लव स्टोरी
कोर्ट मैरिज की सालगिरह पर स्वरा भास्कर ने पति फहाद अहमद के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने काफी लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. स्वरा ने अपने कैप्शन की शुरुआत हॉलीवुड के मशहूर सिंगर एल्विस प्रेसली के गाने Can’t Help Falling In Love की लाइन से की. उन्होंने लिखा, ”Wise men say, only fools rush in…’ (समझदार लोग कहते है कि सिर्फ बेवकूफ ही जल्दबाजी करते हैं). फहाद और मैंने शादी में जल्दबाजी की थी लेकिन हम इससे पहले तीन सालों तक दोस्त रहे. ये वो प्यार था जिसे हम दोनों ने भी पनपते हुए नहीं देखा. शायद इसलिए क्योंकि हमारे बीच अंतर बहुत सारे थे.’