
मिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में मंगलवार को एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ। इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अग्निशमन विभाग ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में इलाके से भारी मात्रा में धुआं निकलता हुआ दिख रहा है। राहत और बचावकर्मी इस समय घटनास्थल पर मौजूद है
इससे पहले 9 मई को भी शिवकाशी के पास एक पटाखा निर्माण कारखाने में जोरदार विस्फोट हुआ था। हादसे में पांच महिला श्रमिकों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं, बारह अन्य झुलस गए। पिछले कुछ सालों में भारत की पटाखा राजधानी में कई घातक विस्फोट हुए हैं। पिछले साल अक्टूबर में ही, एक पखवाड़े से भी कम समय में 27 लोग मारे गए थे। इस महीने, एक पत्थर की खदान में हुए विस्फोट में तीन लोग मारे गए।
धमाका होते ही फैक्ट्री के अंदर मच गई चीख-पुकार
बताया जा रहा है ब्लास्ट इतना भयंकर था कि घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार और तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. यह पटाखा फैक्ट्री जिले के शिवकाशी में एक सुनसान जगह पर संचालित की जा रही थी और रोज की तरह आज भी फैक्ट्री में पटाखा बनाने का काम हो रहा था. काफी सारे मजदूर पटाखा बनाने के काम में जुटे थे कि इसी बीच अचानक से फैक्ट्री में विस्फोट गया. धमाका होते ही फैक्ट्री के अंदर चीख-पुकार मच गई और बाहर खड़े लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई