
दिल्ली. दिल्ली में अप्रैल में जहां भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बुरा कर दिया था. वहीं मई की शुरुआत से ही राजधानी के मौसम में ठंडक बनी हुई है. रविवार के मुकाबले सोमवार को दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है, जहां रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस था. वहीं आज यानी सोमवार को दिल्ली का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके साथ ही दिल्ली में अगले चार दिनों के लिए आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में बारिश हुई, जहां बारिश से राजस्थान के कुछ हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है और दिन के तापमान में 2 से 7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई. अभी अगले 5 दिन आंधी-बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है. वहीं शिमला स्थित मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार शाम पांच बजे से 24 घंटे के दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट
6 मई तक बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट है. इसके साथ ही पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है. 05 मई को छत्तीसगढ़, ओडिशा में भी तेज बारिश की संभावना है. 5 मई से 10 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
उत्तराखंड में ओलावृष्टि की संभावना
अगले दो दिन घंटे के दौरान उत्तराखंड में ओलावृष्टि की संभावना है. आज यानी 05 मई को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने चल सकती है. आज से 8 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु में बिजली कड़कने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.
इन राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं
अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भी बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है.6 से 8 मई के दौरान गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में तेज हवाएं चल सकती हैं. 05 मई को गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है. आज से 8 मई के दौरान गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
पश्चिम भारत के तापमान में गिरावट
अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले 4 दिनों तक तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. अगले 3 दिनों के दौरान पश्चिम भारत के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले 4 दिनों तक 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. फिर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.