खासदार महोत्सव का आगाज आज: अभिनेत्री काजोल करेंगी शुभारंभ

नागपुर.  खासदार सांस्कृतिक महोत्सव-2024 का आयोजन आज से शुरू हो रहा है, जो 13 से 22 दिसंबर तक चलेगा। यह भव्य महोत्सव ईश्वर देशमुख कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, हनुमाननगर के मैदान में आयोजित होगा। वॉलीवुड अभिनेत्री और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित काजोल देवगन इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी।

धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भरमार
महोत्सव में धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की शानदार प्रस्तुति होगी। उद्घाटन समारोह के बाद संस्कार भारती, नागपुर द्वारा ‘मैं भारत हूं…’ कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा, जो भारतीय संस्कृति और लोककथाओं को जीवंत करेगा। विदर्भ और नागपुर के कलाकारों की नाट्य, नृत्य और संगीत की नवाचारी प्रस्तुतियां भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी।

सुरक्षा और व्यवस्था
इस विशाल आयोजन में 30,000 से अधिक लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस के साथ 5,000 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

डॉ. कुमार विश्वास का ‘अपने-अपने राम’
14 से 16 दिसंबर तक शाम 7 बजे हिंदी के प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास का लोकप्रिय शो ‘अपने-अपने राम’ प्रस्तुत किया जाएगा।

‘अभंगवारी’ और ‘अभिजात मराठी’ की विशेष प्रस्तुति
17 दिसंबर को ‘अभंगवारी’ कार्यक्रम में 2,000 से अधिक वारकरी कलाकार अपनी अद्भुत नृत्य और संगीत प्रस्तुतियां देंगे। वहीं, 18 दिसंबर को ‘अभिजात मराठी’ कार्यक्रम के माध्यम से संत ज्ञानेश्वर, संत तुकाराम और अन्य संतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

लाइव इन कॉन्सर्ट्स: युवाओं के लिए खास
महोत्सव के अंतिम चार दिनों में लाइव इन कॉन्सर्ट्स का आयोजन होगा:

19 दिसंबर: उत्तर और दक्षिण भारतीय वाद्ययंत्रों का फ्यूजन, जिसमें नीलादि कुमार, राकेश चौरसिया, तौफीक कुरैशी, और ओजस आदिया शामिल होंगे।

20 दिसंबर: भारत का प्रसिद्ध सनम बैंड अपने पॉप रॉक म्यूजिक से समां बांधेगा।

21 दिसंबर: गायक उदित नारायण अपने प्रसिद्ध गीतों से लोगों का मनोरंजन करेंगे।

22 दिसंबर: गायक-संगीतकार विशाल मिश्रा अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को यादगार बनाएंगे।

महोत्सव में भारतीय संस्कृति का अद्भुत संगम
इस 10 दिवसीय महोत्सव में नाट्य, संगीत, और लोककला के माध्यम से भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। आयोजकों का मानना है कि यह कार्यक्रम सभी आयु वर्ग के लोगों को आकर्षित करेगा।

  • Related Posts

    तोप-गोले बनाने वाली भारत सरकार की फैक्ट्रियों में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, राष्ट्रीय सुरक्षा का दिया हवाला

    DESK NEWS. जम्मू-कश्मीर…

    वाराणसी में 128 साल के शिवानंद बाबा का निधन, 2022 में पद्म श्री से हुए थे सम्मानित

    वाराणसी. योग गुरु…

    Entertainment With Photo

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर  पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान