
Desk News. गोरेगांव स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पास भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना और आरपीआई मित्र दलों के महायुती उम्मीदवार विजय रहांगडाले के चुनाव प्रचार कार्यालय का उद्घाटन पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर राजेंद्र जैन ने कहा कि एकता में ही शक्ति है, और महायुती के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना चाहिए। आगामी 20 तारीख को महायुती के उम्मीदवार को मतदान करके भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील भी उन्होंने की। उद्घाटन के अवसर पर राजेंद्र जैन, विजय रहांगडाले, प्रेमकुमार रहांगडाले, हेमंत पटले, खोमेश रहांगडाले, पंकज रहांगडाले, योगेंद्र भगत, ओम कटरे, केवलभाऊ बघेले, बालूभाऊ बावनथडे, संजय बारेवार, लक्ष्मण भगत, रेखलाल टेंभरे, सीताताई रहांगडाले, चित्रकला चौधरी, नलिनी सोनवाणे, सुप्रिया गणवीर, डॉ. प्रकाश रहांगडाले, रामभाऊ हरिणखेडे, महेंद्र चौधरी, अनीता तूरकर, ललिता पुंडे, अनिल मडावी, सुनील कापसे, घनेश्वर तिरेले, गुड्डू ठाकुर, कृष्णकुमार बिसेन, कमलेश बारेवार, कल्पना शेवटे, उषा रामटेके, रंजु अगडे, श्रद्धा रहांगडाले, रामेश्वरी रहांगडाले, प्रतीक पारधी समेत महायुती के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।