
नागपुर: नागपुर के यशोधरा नगर थाना क्षेत्र के भीलगांव इलाके में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने अपने ही साथी की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान फारूक उर्फ सोनू आमीन शेख के रूप में हुई है, जबकि आरोपी उसका दोस्त सुनील सारंगपुरे बताया जा रहा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक फारूक को कुछ दिन पहले लकड़गंज पुलिस ने चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था और वह लगभग एक महीने पहले ही जेल से छूटा था। फारूक को शक था कि सुनील ने ही पुलिस को उसकी जानकारी दी थी, जिसके कारण उसे जेल जाना पड़ा। इसी बात को लेकर करीब एक हफ्ते पहले दोनों के बीच विवाद भी हुआ था, हालांकि तब मामला शांत हो गया था बीती रात फारूक भीलगांव इलाके में अपने एक दोस्त के साथ बातचीत कर रहा था। उसी दौरान वहां से सुनील गुजरा और फारूक को देखते ही उनके बीच फिर से कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि सुनील ने अपने पास रखे चाकू से फारूक पर कई वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सुनील मौके से फरार हो गया।