गोंदिया. आमगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस विधायक सेहषराम कोरोटे कांग्रेस छोड़कर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 2024 के विधानसभा चुनाव का ठीकरा मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पूरे महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को खत्म करने का काम किया। उन्होंने एक नारा दिया था कि “जहां नाना वहीं जाना” लेकिन अब पूरे महाराष्ट्र कांग्रेस में दूसरा नारा चल रहा है कि “जहां नाना वहां कभी नहीं जाना।” कोरोटे ने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि नाना पटोले चॉकलेटी बॉय नेता हैं। वे केवल चॉकलेट परोसते हैं। आमगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सेहषराम कोरोटे ने कहा, “मैं ही महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने वाला हूं यह सोचकर साकोली में मुख्यमंत्री का एक बड़ा बंगला बनाया गया। अब कहां गए मुख्यमंत्री? मुख्यमंत्री भी नहीं रहे और जनता ने भी नकार दिया। बैलेट से 208 वोटों से निर्वाचित हुए।
केदारनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, एक ही दिन में 30 हज़ार से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन
“Latest news and updates on politics, sports, entertainment, technology, and more. Stay informed with breaking news and in-depth articles.”