Desk News. आगामी विधानसभा चुनावों के संदर्भ में आष्टी स्थित राम मंदिर में माजी खासदार अशोकजी नेते की अध्यक्षता में एक संघटनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में भाजपा के जिला महामंत्री प्रकाशजी गेडाम, सहकार आघाडी के जिलाध्यक्ष और नगरसेवक आशिषभाऊ पिपरे, माजी जि.प.सदस्य प्रकाशजी कुकुडकर, राजनाथ कुशवा, सुरेश फरकाडे, विजय बोमकंटीवार, पवन रामगीरकर, नरेंद्र हेडावु, विठ्ठल आवारी, विनोद भोयर, सचिन डाहाके, प्रभुदास खोब्रागडे, वतीश चहारे सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी, स्थानीय नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में माजी खासदार एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अशोकजी नेते ने कहा कि आगामी चुनाव में प्रचार तंत्र को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने और प्रचार की रणनीति बनाने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। उन्होंने बताया कि मतदाताओं तक प्रभावी ढंग से पहुंचने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग, योजना बनाना और मतदाताओं की आवश्यकताओं को समझना जरूरी है। स्थानीय नेताओं को अधिक जिम्मेदारियां सौंपते हुए प्रचार के लिए विशेष विभागों को निश्चित कार्य सौंपने पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास और जोश बढ़ाने का आह्वान किया गया, साथ ही आगामी चुनावों में भाजपा महायुती के अधिकृत उम्मीदवार डॉ. मिलिंद जी नरोटे की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रेरणा दी गई। बैठक में उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनावों में मेहनत और संकल्प के साथ काम करने की भावना व्यक्त की।
केदारनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, एक ही दिन में 30 हज़ार से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन
“Latest news and updates on politics, sports, entertainment, technology, and more. Stay informed with breaking news and in-depth articles.”