
Nagpur. राष्ट्रीय अपंग कल्याण संस्था द्वारा संचालित कर्णबधिर विद्यालय, सोनगांव में 35वें वर्धापन दिवस के उपलक्ष्य में विदर्भ स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बुलढाना और चिखलधरा शाखा के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों होना था लेकिन कुछ कारणों की वजह से नहीं हो पाया. कार्यक्रम का उद्घाटन आनंद परचुरे और माधुरी जोशी के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुरेश पांडेय, रामराव पोकले, किशोर भोयर और संस्था के संस्थापक दीपक धोटे सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। संस्था 1984 से दिव्यांग अंध, कर्णबधिर और मतिमंद व्यक्तियों के शिक्षा, प्रशिक्षण और पुनर्वास के क्षेत्र में कार्यरत है। 28 और 29 दिसंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में कैरम, शतरंज और नृत्य जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीपक धोटे ने विद्यालय के 35वें वर्धापन दिवस के अवसर पर शासन से इस कर्णबधिर विद्यालय की ओर ध्यान देने और अधिक संसाधन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।