सड़क लाइट चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 2.14 लाख का माल बरामद

नागपुर. सिताबर्डी पुलिस थाने ने सड़क लाइट चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2,14,100 रुपये मूल्य के चोरी किए गए लाइट और अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस के अनुसार, 24 सितंबर 2023 की रात करीब 8 बजे जीपीओ चौक से अलंकार चौक तक लगाई गई लाइटें चालू हालत में थीं। लेकिन 30 सितंबर 2023 को रात 8 बजे जब इन्हें दोबारा जांचा गया, तो 300 लाइटों में से 32 लाइट (पोलार्ड 500 एमएम) गायब पाई गईं। इनकी अनुमानित कीमत 32,000 रुपये थी। इस चोरी के संबंध में जीपीओ चौक के अधिकारियों ने सिताबर्डी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। 22 नवंबर को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को साइकिल पर बोरी में सामान ले जाते हुए देखा। जब उसे रोका गया, तो वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेश शानोराम मोहरे (32) बताया, जो गोंदिया जिले के नवरगांव का निवासी है और वर्तमान में नागपुर के फुटाला तालाब के पास फुटपाथ पर रह रहा था। पुलिस ने आरोपी की बोरी की तलाशी ली, जिसमें 94 पोलार्ड 500 एमएम लाइट और एक अन्य उपकरण मिला। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले एक साल से लाइट चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। आरोपी के पास से चोरी की गई कुल 14 लाइटें (प्रत्येक की कीमत 1,000 रुपये) और अन्य सामान बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत 2,14,100 रुपये है। इस मामले की जांच पुलिस उप-आयुक्त राहुल मदने और सहायक पुलिस आयुक्त सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में की गई। सिताबर्डी थाने की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी चोरी का खुलासा किया।पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी ने और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है और उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति तो शामिल नहीं है।

Related Posts

तोप-गोले बनाने वाली भारत सरकार की फैक्ट्रियों में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, राष्ट्रीय सुरक्षा का दिया हवाला

DESK NEWS. जम्मू-कश्मीर…

वाराणसी में 128 साल के शिवानंद बाबा का निधन, 2022 में पद्म श्री से हुए थे सम्मानित

वाराणसी. योग गुरु…

Entertainment With Photo

महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर  पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान

डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान