
Nagpur. महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने हाल ही में श्रीनगर में हुए हादसे और उसके बाद की सरकार की कार्यवाही पर मीडिया को संबोधित करते हुए कई अहम बातें कहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पूरे मामले में न तो कोई राजनीतिक उद्देश्य है और न ही सरकार में कोई मतभेद है। उन्होंने कहा, “हम सब पर्यटकों को सुरक्षित घर लाने के लिए कार्य कर रहे हैं। महाराष्ट्र के करीब 3000 से 4000 पर्यटक श्रीनगर में हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने की योजना बनाई गई है। इसमें कोई श्रेय लेने की बात नहीं है, यह एक मानवीय संकट है।” चंद्रशेखर बावनकुले ने यह भी स्पष्ट किया कि एकनाथ शिंदे श्रीनगर गए, तो वह उनके पार्टी प्रमुख होने के नाते गए, जबकि गिरीश महाजन को आपदा प्रबंधन मंत्री होने के कारण भेजा गया। उन्होंने कहा, “इसमें कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है। ज्यादा वीवीआईपी मूवमेंट न हो, इसलिए सीमित लोगों को ही भेजा गया।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि “देश को इस समय मज़बूत करने की ज़रूरत है, न कि राजनीति करने की। प्रधानमंत्री मोदीजी ने सभी दलों से एकजुट होने की अपील की है और ऐसे समय में राजनीति करना अनुचित है।” बावनकुले ने बताया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता इस समय पानी की टंचाई और पशुओं के लिए छावनियों की व्यवस्था है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ने हाल ही में कैबिनेट बैठक में इस मुद्दे को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।” राहुल गांधी के पहलगाम दौरे पर उन्होंने कहा कि “यह अच्छी बात है, सभी दलों को एक होकर आगे बढ़ना चाहिए। देश को इस समय एकता की जरूरत है।” पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी पर केंद्र सरकार के फैसले को समर्थन इस मुद्दे पर उन्होंने कहा, “राज्य सरकार, केंद्र सरकार के निर्णय के साथ है। प्रधानमंत्री मोदीजी का निर्णय देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए बेहद अहम है और राज्य सरकार इसका पूर्णतः पालन करेगी।