
भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए नौ टीमों अपना स्थान सुनिश्चित कर चुकी हैं. वहीं वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने वाली आखिरी टीम का फैसला स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के जरिए होगा. स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के बीच मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा.
आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारतीय जमीन पर खेला जाना है. वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें भाग लेने वाली हैं. इसके लिए आठ टीमों ने पहले ही अपनी जगह पक्की कर ली थी, वहीं बाकी दो टीमों का फैसला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर के जरिए होना था जो अभी जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है.
इस वर्ल्ड कप क्वालिफायर के जरिए श्रीलंका ने भी भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. यानी बाकी के एक स्पॉट के लिए स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के बीच मुकाबला है. वेस्टइंडीज, मेजबान जिम्बाब्वे जैसी टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह इस रेस से बाहर हो चुकी हैं.
दिलचस्प है स्कॉटलैंड-नीदरलैंड के लिए समीकरण
देखा जाए वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने वाली आखिरी टीम का फैसला स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के बीच 6 जुलाई को होने वाले मुकाबले के जरिए होगा. यदि स्कॉटलैंड अगर यह मैच जीत जाता है तो वह निश्चित रूप से क्वालिफाई कर लेगा. लेकिन हारने की स्थिति में भी स्कॉटलैंड क्वालिफाई कर सकता है, लेकिन ऐसी में हार का अंतर 30 रन से कम का होना चाहिए.
दूसरी ओर नीदरलैंड वर्ल्ड कप के लिए तभी क्वालिफाई कर पाएगा यदि वह 30 रनों से ज्यादा के मार्जिन से जीत हासिल करे या छह ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर ले. ऐसी स्थिति में नीदरलैंड नेट-रनरेट के मामले में जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड से आगे निकलकर दूसरे स्थान पर पहुंच पाएगा. मुकाबला के रद्द होने की स्थिति में स्कॉटलैंड सात अंकों के साथ क्वालिफाई कर जाएगा.